रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंटा से विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें पहले ईडी ने सात दिन की रिमांड पर लिया था। रिमांड की ये अवधि पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने लखमा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। लखमा पर 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। आरोप है कि कवासी को 72 करोड़ रुपये मिले हैं। हर महीने दो करोड़ कमीशन की राशि मिलती थी।
लखमा ने किया इंकार
हालांकि कवासी लखमा ने इन आरोपों से इंकार कर दिया है। कोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की आवाज को बंद कर रही है। आदिवासियों की आवाज उठाने पर डबल इंजन की सरकार जेल में डाल रही है। जो हो रहा वो गलत है।