इंटरेक्टिव सेशन में नामी उद्योगपति शामिल, अब तक 4 लाख करोड़ के प्रस्ताव

इंटरेक्टिव सेशन में नामी उद्योगपति शामिल, अब तक 4 लाख करोड़ के प्रस्ताव
औद्योगिक मिशन के जरिये नए रोजगार व समृद्धि के ख्वाब संजो रही सरकार आज महाराष्ट्र के पुणे में अपनी नीतियों और खूचियों की ब्रांडिंग के लिये पहुंची है। मुख्यमंत्री मोहन यादव दर्जनभर सोनियर आफिसर्स के साथ पुणे के कार्लटन होटल में नामचीन उद्योगपत्तियो से रूबरू हो रहे हैं। इसे इंटरेक्टिव सेशन नाम दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मुंबई, कोलकाता, बेंगलोर और कोयंबटूर में ऐसे आयोजनों से मिला प्रतिसाद आज के आयोजन की वजह है। इसीलिये मुख्यमंत्री प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों, निवेशकों के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं। पुणे इंटरेक्टिव सेशन में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। इनमें किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर विशेष अतिथि हैं। जबकि पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे। फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय फिरोदिया और ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना भी इस सत्र में अपने अनुभव और सुझाव साझा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *