बस संचालकों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

 

भोपाल। राजधानी भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के बस संचालकों की कल 27 और 28 जनवरी को होने वाली दो दिन की प्रस्तावित हड़ताल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा से हुई चर्चा के बाद स्थगित कर दी गई है। इस हड़ताल को भोपाल सीहोर रायसेन विदिशा होशंगाबाद हरदा बैतूल राजगढ़ शाजापुर देवास सागर जिलों से पूरी तरह समर्थन मिला था और 26 जनवरी की रात से ही बसें खड़ी होना शुरू हो गई थीं।

रविवार रात नौ बजे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री शर्मा ने बस संचालकों को चर्चा के लिए बुलाया। इसमें सहमति बनी कि जिन लोगों के दिसंबर 2024 तक स्थाई परमिट के आवेदन लंबित हैं उन बस संचालकों को अस्थाई परमिट 1 फरवरी से जारी किए जाएंगे। जनवरी माह का जो टैक्स जमा है उसे फरवरी में एडजस्ट किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन स्तर पर जल्दी ही रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा और सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। शुक्रवार को जबलपुर हाईकोर्ट मैं मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली डबल बैंच ने भी 24 अक्टूबर को दिए गए आदेश पर रोक लगा दी है। इसे अस्थाई परमिट जारी करने में कोई दिक्कत नहीं है।

बैठक में गोपाल पैगवार, रूपेंद्र सिंह सिद्दू, दीपेश विजयवर्गीय धर्मेंद्र उपाध्याय शिवराज सिंह शिव नागर कृष्णा प्रजापति रमेश कटियार सुरेश मेहता मंगल चौहान, अकील खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *