बाबा का जन्म उत्सव : कालीचरण महाराज का शिव तांडव, सुधीर व्यास के भजन मुख्य आकर्षण होंगे
दोपहर 3:55 पर सुंदरकांड से शुरू होगा उत्सव
बृज की मंडली करेगी रासलीला का मंचन
भोपाल। राजधानी में इस बार बाबा नीब करौरी का 125 वा जन्म उत्सव बहुत ही भव्य और उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। 3 दिसंबर बुधवार को रविंद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर सुंदरकांड से इसकी शुरुआत होगी और रासलीला से समापन होगा। 3 दिसंबर को दोपहर 3:55 पर पूजा अर्चना के बाद सुंदरकांड प्रारंभ होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को रविंद्र भवन परिसर में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक बाबा के पोते डॉक्टर धनंजय शर्मा ने मुख्य रूप से संबोधित किया। आमंत्रित कलाकारों से लेकर आम श्रद्धालुओं की बैठक और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में राजधानी भोपाल के ही डेढ़ सौ से ज्यादा भक्तों ने बैठक में भाग लिया। इसमें बड़ी संख्या में माताएं बहने भी उपस्थित थी। बैठक के अंत में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ सुंदरकांड पाठ से होगी। दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे। काली पुत्र कालीचरन महाराज शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति देंगे। दुनिया भर में धूम मचाने वाले (ये चमक यह दमक सब कुछ सरकार तुमही से है) भजन गायक सुधीर व्यास भजन सुनाएंगे। ब्रज से आए आचार्य भारती शर्मा एवं साथी कलाकार रासलीला की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का आयोजन बाबा श्री नीब करौरी भक्त मंडल बाबा श्री नीब करौरी महाराज रामबेटी एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
