चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में क्‍या न्यूजीलैंड दोहराएगा इतिहास या भारत करेगा पलटवार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में क्‍या न्यूजीलैंड दोहराएगा इतिहास या भारत करेगा पलटवार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी और खिताबी मुकाबला रविवार 9 मार्च को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। करीब 25 साल बाद भारत और न्‍यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 15 अक्‍टूबर 2000 को नैरोबी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों की भिड़ंत हुई थी। उस दौरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था। उस मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस बार देखने वाली बात होगी कि कीवी टीम इतिहास दोहराएगी या फिर भारत उस हार का हिसाब चुकता करेगा।
ढाई दशक पहले खेले गए उस मुकाबले के बाद अब दोनों ही टीमों की खेलने की शैली में भी बदलाव आया है। मेन इन ब्‍लू और कीवी टीम पहले से कहीं ज्‍यादा आक्रामक हो गई हैं। उस दौरान जहां भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, अजीत अगरकर, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे दिग्‍गज थे। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम में नाथन एस्टल, स्टीफन फ्लेमिंग, क्रिस केर्न्स, क्रेग मैकमिलन, क्रिस हैरिस और स्कॉट स्टायरिस जैसे स्‍टार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *