CBI का दिल्ली-यूपी समेत हरियाणा में 19 जगह छापा

CBI का दिल्ली-यूपी समेत हरियाणा में 19 जगह छापा

देशभर में साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले साइबर क्राइम रैकेट के खिलाफ CBI ने “ऑपरेशन चक्र-वी” (Operation Chakra-V) के तहत उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के 19 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में वाराणसी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जो फर्जी कॉल सेंटर चला कर जापान में लोगों से ठगी कर रहे थे। CBI की टीम नई दिल्ली से वाराणसी पहुंची और महमूरगंज स्थित एक बहुमंजिला इमारत में संचालित कॉल सेंटर पर छापा मारा। केंद्रीय सुरक्षा बल और पीएसी के सहयोग से की गई इस छापेमारी में लगभग 12 घंटे तक जांच-पड़ताल की गई। टीम ने मौके से कई लैपटॉप, दस्तावेज, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

दिल्ली, यूपी और हरियाणा से गिरफ्तार किए गए आरोपी

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दिल्ली के आशु सिंह, पानीपत के कपिल घाखर, अयोध्या के रोहित मौर्य, शुभम जायसवाल, विवेक राज और वाराणसी के आदर्श कुमार के रूप में हुई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया आरोपियों ने लीगल कस्टमर सर्विस सेंटर के रूप में दिखने वाले कॉल सेंटर चलाए। इन कॉल सेंटरों के द्वारा पीड़ितों को विश्वास दिलाया गया कि उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से छेड़छाड़ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *