इथोपिया से नहीं है भारत की प्रत्यर्पण संधि
धर्मेन्द्र पैगवार
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भोपाल के फरार करोबारी राजेश शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इनकम टैक्स छापे के बाद राजेश शर्मा की बेनामी संपत्ति और बड़े आईएएस आईपीएस अफसरों से रिश्ते जगजाहिर हुए थे। इसके बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडबल्यू) ने एक किसान के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में एफ आई आर दर्ज की है। इस प्रकरण के दर्ज होने के ठीक दो दिन बाद से राजेश शर्मा फरार है। सूत्र बताते हैं कि वह अफ्रीकी देश इथियोपिया में है। इस देश से भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है। इस मामले में सोमवार केंद्रीय गृह मंत्रालय से जुड़ी एक एजेंसी ने राजेश शर्मा का लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।
भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक ओर डेवलपर राजेश शर्मा ने पिछले 20 सालों में बेतहाशा आर्थिक उन्नति की है। मध्य प्रदेश के एक रिटायर्ड मुख्य सचिव से उसके रिश्ते जग जाहिर है। इन अफसर के रहते राजेश शर्मा की भोपाल के प्रशासनिक हलकों में तूती बोलती थी।
कुछ महीने पहले आयकर विभाग के छापों में बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति उजागर हुई थी। इस जांच में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरव शर्मा से भी राजेश शर्मा के कारोबारी रिश्ते सामने आए थे। इन छापों के बाद राजेश शर्मा राज्य और केंद्र की एजेंसियों के रॉडार पर था। इस बीच ई ओ डबल्यू में शिकायत हुई कि रातीबड़ निवासी सिंह मारण नामक किसान से मेसर्स ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स ने 2 करोड रुपए की है धोखाधड़ी की है। इस कंपनी के डायरेक्टर राजेश शर्मा हैं। इन्होंने किस से कहा कि बैंकऑफ इंडिया जिसमें किसान का खाता है, उसमें तकनीकी कारण से राशि ट्रांसफर नहीं हो सकती है। इसलिए आइसीआइसीआइ बैंक नेहरू नगर शाखा का फॉर्म राजेश शर्मा ने भरा और इसमें मोबाइल नंबर और पता अपने साथी राजेश तिवारी के दर्ज कर दिए। जैसे ही किसान के खाते में राशि गई उसे राजेश तिवारी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया। इस मामले में राजेश शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने 9 जून को धोखाधड़ी और कूट रचना की एफआईआर दर्ज की थी।
इस प्रकरण के दर्ज होने के ठीक 2 दिन बाद राजेश शर्मा विदेश चला गया था। इस बीच उसने जबलपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन भी दिया हुआ है जिसकी सुनवाई 24 जून को है।
इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को राजेश शर्मा का लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है। भारत के किसी भीएयरपोर्ट पर उसके उतरते ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
