हिमाचल में बादल फटा, ब्यास नदी उफान पर

हिमाचल में बादल फटा, ब्यास नदी उफान पर
देश के सभी राज्यों में मानसून प्रवेश कर चुका है। इस साल मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जुलाई महीने में सामान्य से अधिक बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यत हो गया है। मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल (Himachal) के मंडी जिले में चार जगह बादल फटने की घटना सामने आई है। इससे भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर है। IMD ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के लोगों को बाढ़ से सतर्क रहने की सलाह दी है।

हिमाचल में 285 सड़कें बंद, 34 की मौत
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य की 285 सड़कें बंद हैं, जिनमें मंडी की 129 और सिरमौर की 92 सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही 614 ट्रांसफार्मर और 130 वॉटर सप्लाई स्कीम भी बाधित हुई हैं। आपातकालीन केंद्र ने बताया कि राज्य में अलग-अलग घटनाओं में 34 लोगों की मौत हुई है।

बद्रीनाथ मार्ग पर लैंडस्लाइड
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते सोमवार को कोटद्वार-बद्रीनाथ मार्ग पर सतपुली के पास लैंडस्लाइड हुई। इस वजह से मेरठ-पौड़ी NH बंद हो गया। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही, नदी व नालों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान में सामान्य से अधिक बरसात
राजस्थान में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है। 1 से 29 जून तक औसत बारिश 50.7 मिमी होती है, जबकि इस साल अब तक 119.4mm बरसात हो चुकी है। यहां भी IMD ने सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *